स्वर्गीय अनीश अहमद बाबूजी की तीसरी बरसी मनाई गई
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 29/09/2025
महबूब खान 
स्वर्गीय अनीस अहमद  बाबू जी की तीसरी  बरसी मनाई गई
--- 
टीकमगढ़,  29 सितंबर 2025
   (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
       9893776501
 29 सितंबर 2025 सोमबार के दिन मरहूम अनीस अहमद बाबूजी की याद में जिला चिकित्सालय स्थित आदर्श मानस प्रेरणा समिति परिसर में सुबह 10.30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें मरीजो और उनके परिजनों को भोजन वितरण किया गया। सभा को संबोधित करते हुये पूर्व टी आई खलील खान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ने कहा मरहूम अनीस अहमद बाबू जी एक छिपे  समाजसेवी थे जिन्होंने बगैर अपना नाम किये कई बच्चियों की शादियों में सहायता की कई बेरोजगार लोगों को नौकरी पाने का रास्ता दिखाया कई बीमार लोगों को इलाज में सहायता की लेकिन कभी अपना नाम नहीं किया ना कभी किसी से ऊंची आवाज में बोले ना कभी किसी से कोई विवाद हुआ हमेशा लोगों की भलाई की।वह जिसके साथ खड़े हुए उसकी मदद करने का उन्होंने भरसक प्रयास किया है, मरहूम अनीस अहमद की याद उनके दोनों बेटों फिरोज अहमद और  पत्रकार मोहसिन अहमद ने एक स्कूल खोला जिसका नाम इंडियन इंग्लिश स्कूल है बहा पर अनीश मेमोरियल समिति द्वारा बच्चों को किताब ड्रेस और बैग मुक्त दिया जाता है बच्चों को शिक्षा के लिए सबसे कम फीस ली जाती है।
 29 सितंबर 2022 के दिन मरहूम अनीस अहमद बाबूजी के परिवार पर बड़ा ही सितम का दिन था जब बह सबको छोड़कर चले गए थे। उनका परिवार उन्हें कभी नहीं भूला सकता उनकी याद में उनकी तीसरी बरसी पर मरीजों सहित परिजनों को आदर्श मानस प्रेरणा समिति पर भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व टी आई खलील खान वरिष्ठ पत्रकार लतीफ अली डॉ राहुल गुप्ता जिला छय अधिकारी पत्रकार परशुराम प्रभाकर  महबूब खान मुस्ताक अहमद फिरोज अहमद राजेश शर्मा पंकज द्विवेदी मोनू खान पत्रकार मोहसिन अहमद वसीम अहमद अनस अहमद अनफास अहमद जसीम अहमद एवं कई लोग शामिल रहे।