महबूब खान
कारी में जल विहार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
--
टीकमगढ़,05 सितंबर 2025
(न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
9893776501
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कारी में जलविहार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, बुंदेलखंड का प्रसिद्ध जल बिहार महोत्सव धूमधाम से मनाया गया वहीं 2 दिन के लिए मेला भी लगा,कारी नगर में पिछले दो दिन से दुकानदार अपना सामान लेकर अपनी अपनी दुकानें सजा ली थी वही दोपहर में लक्ष्मण जी मंदिर राधा रानी मंदिर नरसिंह भगवान मंदिर एवं बड़ा मंदिर से झांकी सजाकर सर्वप्रथम हनुमान मंदिर खंदियाआश्रम पहुंच कर सभी विमान का धार्मिक रीति रिवाज से पूजन किया गया उसके बाद विमानो की नगर में शोभा यात्रा निकाली गई जहां हर दरवाजे पर बंधनवारा बंधा हुआ है एवं रंगोली सजाई गई है वहीं महिलाएं कलश लेकर भगवान की आरती उतारी हर घर में भगवान का पूजन किया गया देर शाम तक विमान दीप सागर तालाब पर पहुंचकर दीप सागर तालाब में नाव के सहारे भगवान का बिहार कराया गया, इस दौरान डीजे घोड़े कीर्तन नागिन डांस जैसे अनेक आयोजन विमान के साथ-साथ चल रहे थे शाम को जहां रंग रंग कार्यक्रम होगा वही विमान में भगवान के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु नगर में पहुंचेते हैं दूर-दूर से श्रद्धालु जहां भगवान का बिहार देखने कारी नगर में आते हैं वही रात में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होता है लक्ष्मण जी मंदिर के महाराज कौशल किशोर की देखरेख में भगवान का बिहार होता है वही तालाब में बिहार के समय भवय आरती का आयोजन भी किया गया इस दौरान दीप सागर तालाब पर हजारों श्रद्धालु भगवान के बिहार का आनंद लेते हैं जयकारों की गुंज से पूरे नगर में जयकारों की घोषणा होती है वही डीजे पर लड़के थिरकते के नजर आए है तो नागिन डांस का भी लोग इसका भरपूर आनंद लेते हैं रात में रंगारंग कार्यक्रम होगा वहीं कल पूरे दिन मिलेगा आयोजन किया जाएगा जल बिहार महोत्सव कमेटी ने जहां पुलिस के लिए व्यवस्था की है वहीं बाहर से आए दुकानदारों की भी व्यवस्था की है 5 सितंबर के दिन भी मेले का आयोजन किया जाएगा, वही नरसिंह भगवान मंदिर के चबूतरे पर और दीनदयाल उपाध्याय दीपसागर के मानस मंच पर इस बार कार्यक्रम में दीप सागर तालाब और नरसिंह भगवान मंदिर पर जवाबी कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है, पूरी रीती रिवाज से भगवान का बिहार कराया गया और दीप सागर के बीचों बीच भगवान की आरती उतारी गई शाम के समय हजारों लोग कार्यक्रम देखने जहां नगर में उपस्थित रहेंगे वहीं शाम को भगवान का बिहार भी देखकर आनंद विभोर होते हैं पूरा नगर रोशनी से जगमगा उठा है लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों को सजाया गया है वहीं मंदिरों पर भी साज सज्जा की गई है कारी का जलविहार महोत्सव प्रसिद्ध रहा है, जहां सैकड़ो गांव से लोग भगवान का बिहार और रात में रंगारंग कार्यक्रम देखने हैं आते हैं।