कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
न्यूज़ फौलादी टाइम्स 17/12/2025
महबूब खान 
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
--
भोजन व्यवस्था पर दिखाई नाराजगी , रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
---
टीकमगढ़,17 दिसंबर 2025 
    (न्यूज़ फौलादी टाइम्स)
        9893776501
कलेक्टर  विवेक श्रोत्रिय ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित ओपीडी भवन का जायजा लिया एवं ओपीडी भवन के टाइल्स एवं नल फिटिंग संबंधी शेष बचे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि ओपीडी भवन को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने चिकित्सालय में संचालित की जा रही रसोई का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टार फूड एसोसिएशन, सतना द्वारा संचालित की जा रही रसोई के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि संबंधित एजेंसी द्वारा मानकों एवं तय मेनू के आधार पर भोजन नहीं बनाया जा रहा है एवं गर्भवती महिलाओं को भोजन में गुड़ के लड्डू, बिस्किट, सलाद एवं अच्छी गुणवत्ता में दाल नहीं दी जा रही है इसको कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्री श्रोत्रिय ने बताया कि प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर संबंधित एजेंसी पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने डिलीवरी वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा गर्भवती महिलाओं से भोजन तथा शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली। 
इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, सहायक प्रबन्धक जिला चिकित्सालय डाॅ. अंकुर साहू सहित संबंधित अधिकारीगण तथा चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा।